पिछले हफ्ते गिरते हुए बाजार में भी टाटा स्पांज के शेयर 15 फीसदी चढ़ गए। खुले बाजार से शेयर खरीद कर प्रवर्तकों की हिस्सेदारी बढ़ाए जाने के बाद शेयरों में ये तेजी देखी गई।

शुक्रवार को कालीमती इंवेस्टमेंट कंपनी और टाटा स्टील ने मिलकर कंपनी के 2.54 फीसदी यानी करीब 3.91 लाख शेयरों की खरीद की है। इससे पहले टाटा स्टील के पास कंपनी के 61.19 लाख शेयर थे यानी कुल 39.74 फीसदी की हिस्सेदारी थी जबकि कालीमती इंवेस्टमेंट के पास कोई शेयर नहीं थे।

हिस्सेदारी बढ़ाए जाने के बाद पिछले हफ्ते कंपनी के शेयर 18 फीसदी तक चढ़ गए थे और इसका भाव 228.95 से बढ़कर 269.25 रुपए पर जा पहुंचा था जबकि दोनों एक्सचेंजों में इसकी वॉल्यूम 450 फीसदी यानी 1.38 लाख शेयरों से बढ़कर 7.6 लाख शेयरों का हो गया।

कंपनी ने मौजूदा कारोबारी साल के पहले नौ महीनों में 62.09 करोड़ का शुध्द मुनाफा कमाया है जबकि पिछले साल इस दौरान कंपनी को केवल 21.23 करोड़ का शुध्द मुनाफा हुआ था। मौजूदा शेयर भाव के आधार पर यह शेयर 5.84 के पीई पर कारोबार कर रहा है जबकि इसका ईपीएस 48.03 रुपए हैं।

Source : Business Standard Hindi

1 comments

  1. aarna singh // May 4, 2017 at 10:25 AM

    Market trend changes everyday, and as per today's update the market opening for the day on a positive note, Indian share markets have continued their momentum and are presently trading in the green. Tips are very important before investing in market. Commodity tips